बरेली: दिवाली पर सजे 'फूलों के बाजार', गेंदा...गुलाब बिखेर रहे खुशबू, महंगाई की भी मार

बरेली, अमृत विचार। दिवाली को लेकर शहर के बाजार तरह-तरह के फूल-पत्तियों से भी सज गए हैं। जिन्हें खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। क्योंकि दिवाली के त्योहारों पर फूल-पत्तियों से घर सजाना शुभ माना जाता है। साथ ही घर और मंदिर में पूजा करते वक्त भी चढ़ाया जाता है, जिसके चलते शहर में फूलों की मांग बढ़ जाती है।
कहने को तो इस बार कई वर्षों के मुकाबले फूल-पत्तियां महंगी हैं। इसके बावजूद लोग काफी संख्या में लोग इनकी खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। फूल व्यापारी नंद किशोर ने बताया कि पहले से इस बार फूलों के दाम बहुत अधिक हैं। पर इसके बावजूद हमेशा के मुकाबले इस बार लोग फूलों की माला व फूल-पत्तियां काफी मात्रा में खरीद रहें है। इससे उन्हें इस बार अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।
शहर में कुतुबखाना, श्यामगंज, बिहारी पुर के पास चौपला रोड, पीलीभीत रोड, संजय नगर व छोटी बिहार आदि स्थानों पर दिवाली के लिए फूल-पत्तियां उपलब्ध हैं, जहां बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
दाम पहले अब
गेंदा 40- 80 50- 120 किलो
गुलाब 100- 130 150- 170 किलो
कमल 35- 50 50- 70 पीस
पत्तियां 40- 70 60- 90 किलो
इस बार फूलों का बाजार काफी अच्छा हैं। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार असली फूलों की मांग लोग अधिक कर रहे हैं। इससे लगता है ये दिवाली हमारे लिए अच्छी होगी -रामा, फूल व्यापारी।
ये भी पढ़ें- Chhoti Diwali 2023: क्यों मनाई जाती है छोटी दिवाली? इस दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, जानें यम दीपक जलाने का मुहूर्त