प्रयागराज: बहादुरगंज में मकान में लगी आग, तीन झुलसे
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके में शनिवार सुबह एक मकान में आग लग गई, जिससे उसमें रह रहे तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं और मकान से तीन लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। पांडे ने कहा कि नीचे दुकान और ऊपर मकान होने के कारण ऊपर के कई कमरों में दुकान का सामान रखा होने से इमारत में लगी आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज, सर्दी की सिहरन शुरू