अयोध्या में अचानक बिगड़ा मौसम का मिजाज, सर्दी की सिहरन शुरू
दीपोत्सव पर पड़ा आंशिक असर, सुरक्षित किए गए बिछाए गए दीप

अयोध्या, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात राजधानी में बारिश के बाद शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यहां भी हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। पांच मिनट तक आसमान से बरसी बूँदों को लेकर दीपोस्तव के आयोजन पर हल्का खलल भी पड़ा। हालांकि सभी 51 घाटों पर बिछाए गए दीपकों की सुरक्षा के उन्हें रैपिड एक्शन के जरिए पन्नियों से ढंक दिया गया है। वहीं साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली झांकियां भी निकल चुकी हैं।
हालांकि शनिवार की बारिश को लेकर मौसम विभाग का कोई पूर्वानुमान नहीं था लेकिन नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम में के वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि छिटपुट वर्षा हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की सूचना नहीं हैं। बारिश के कारण दीपोत्सव की तैयारियों पर बहुत प्रभाव नहीं पड़ा है।
राम की पैड़ी और रामकथा पार्क में लगी कुर्सियां वगैरह जरूर भीग गईं। निर्माणाधीन रामपथ पर हल्की बारिश से कीचड़ के चलते लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र का कहना है कि दीपकों को सुरक्षित कर लिया गया है, तेल डालने के लिए दोपहर बाद कार्य शुरू होगा। सभी व्यवस्थाएं शाम तक अपडेट कर ली जाएगीं।
यह भी पढ़ें;-Amrit Vichar Impact: विवादों में घिरी टीबी अस्पताल की सीएमस डॉ. वसुधा सिंह का हुआ तबादला