दिवाली: बरेली जिला अस्पताल की ओपीडी में सन्नाटा, आधे रह गए मरीज
On
बरेली, अमृत विचार : दिवाली की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या आधी से भी कम रह गई। आम दिनों में यहां रोज 16 सौ से 17 सौ तक मरीज पहुंचते हैं लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही सन्नाटे जैसा माहौल रहा और पूरे दिन में बमुश्किल सात सौ मरीज ही पहुंचे। इनमें ज्यादातर मरीज बुखार के ही थे।
मरीजों की संख्या कम होने के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठे डॉक्टर मोबाइल फोन पर टाइम पास करते नजर आए। तीन सौ बेड अस्पताल में भी यही हाल रहा। यहां रोज चार सौ से ज्यादा मरीजों के आने का औसत है लेकिन शुक्रवार यह संख्या दो सौ से भी कम रह गई।
ये भी पढ़ें - बरेली: रोडवेज ड्राइवरों में गर्मागर्मी, एक ने की दूसरे को कुचलने की कोशिश