हल्द्वानी: ऑपरेशन टलने की जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी

हल्द्वानी: ऑपरेशन टलने की जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेजी

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में मरीजों के ऑपरेशन टलने के मामले की जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मंडलायुक्त को भेज दी है।  सूत्रों के अनुसार मामले में ऑपरेशन को लेकर लापरवाही की बात सामने आ रही है।

बीती 25 अक्टूबर को एसटीएच में नाक, कान और गला (ईएनटी) विभाग के अंतर्गत पिथौरागढ़, जसपुर, काशीपुर और हल्द्वानी निवासी एक-एक मरीज का ऑपरेशन होना था। सभी मरीज पिछले 4-5 माह से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे थे। 23 अक्टूबर को चारों मरीजों को ओपीडी के जरिये भर्ती किया गया था।

वार्ड से ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, लेकिन 24 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण मरीजों का प्री एनेस्थेटिक चेकअप (पीएसी) ओपीडी में नहीं हो पाया। जिस पर ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. शहजाद अहमद ने मरीजों की वार्ड में ही पीएसी कराने के लिए एनेस्थीसिया विभाग को पत्र लिखा।

जिस पर विभाग ने पीएसी ओपीडी में करने की बात कही। ऑपरेशन के दिन सुबह सभी मरीजों को पीएसी के लिए ओपीडी में भेजा गया, लेकिन विभाग ने पीएसी करने से इंकार करते हुए वार्ड में ही पीएसी करने की बात कहकर मरीजों को लौटा दिया। जिस कारण मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो पाये। इस मामले में मंडलायुक्त दीपक रावत ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से दो सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी थी। प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को भेज दी है।


अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
- दीपक रावत, मंडलायुक्त


मंडलायुक्त ने मामले में जांच के निर्देश दिये थे। जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी