गैर-संजीदगी, जल्दबाजी ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क किया: सीएम मान
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वडि़ंग को ‘झूठा’ करार देते हुये उनकी गलत, घटिया और मनगढंत बयानों के द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिये कड़ी निंदा की।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राजा वडि़ंग मीडिया के सामने वाह-वाही बटोरने के लिए तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के हितों की रक्षा के लिये उच्चतम न्यायालय में हलफऩामा दायर किया है।
हलफऩामे का हवाला देते हुए मान ने कहा कि राज्य सरकार ने हलफऩामे में बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा 40 सालों से दिये जा रहे प्रोत्साहन राज्य में धान की कृषि को अपनाने का कारण बना है, जिसके स्वरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य के ज़रिये किसानों को लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हलफऩामे में आगे लिखा गया है कि धान की बजाय अन्य फ़सलों की खेती करके फ़सलीय चक्र को तोड़ने और कृषि विविधता के लिये किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ और अधिक प्रोत्साहन मुहैया करवाया जायेगा, जिससे किसानों को अन्य फ़सलों की खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विनती की थी कि किसानों को फ़सलीय चक्र में से निकालने के लिये एक टिकाऊ रणनीति की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों को लागू करने से फसलों के अवशेष के प्रबंधन में काफ़ी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा वडि़ंग द्वारा अपने हितों के मुताबिक हलफनामे का हवाला दिया जा रहा है, जो कांग्रेसी विधायक के ग़ैर-संजीदा रवैये को दिखाता है। उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष को याद रखना चाहिये कि बसों की संस्थाओं के लिये पत्र लिखने और उच्चतम न्यायालय में राज्य के हितों की रक्षा के लिये पत्र लिखने में बहुत ज़्यादा अंतर है। उन्होंने कहा कि इस ग़ैर-संजीदगी और जल्दबाजी ने कांग्रेस का बेड़ा गर्क किया है।
ये भी पढे़ं- संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से 22 तक, संसदीय कार्य मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर दी जानकारी