गरीब तबके के लिये कांग्रेस ने कुछ नही किया: मायावती
सतना। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने जहां कांग्रेस को दलित विरोधी बतलाया वहीं उन्होने भ्रष्टाचार के लिये मौजूदा भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मायावती ने आज यहां बीटीआई मैदान में आयोजित आमसभा में सतना जिले की सातों विधानसभा की सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिये समर्थन मांगते हुये कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व्ही पी सिंह ने मंडल आयोग की सिफारिशें लागू की थी, लेकिन कांग्रेस ने दलित आदिवासियों और शोषित एवं वंचितों के लिये कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सवर्ण जातियों में भी गरीब है, उन्हे भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड रही है, बसपा का किसी से कोई समझौता नही है इसलिए दुष्प्रचार से सावधान रहने की जरूरत है। पार्टी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के मुद्दे पर चुनाव लड रही है। हम काम करने में विश्वास रखते है इसलिए घोषणा पत्र जारी नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें - निशिकांत दुबे ने कहा- लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का दिया आदेश