मुरादाबाद : अस्थाई आतिशबाजी विक्रेताओं को ठग रहा ठेकेदार, 20 हजार तक वसूली का आरोप

मंडी समिति के ठेकेदार पर निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली का आरोप, सिटी मजिस्ट्रेट बोलीं-कार्रवाई करेंगे

मुरादाबाद : अस्थाई आतिशबाजी विक्रेताओं को ठग रहा ठेकेदार, 20 हजार तक वसूली का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिवाली में तीन दिन के लिए अस्थाई दुकानें लगाकर आतिशबाजी की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी समिति में ठेकेदार पर 15 से 20 हजार रुपये तक वसूली करने का आरोप लगाया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय में आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने आए व्यापारियों ने बताया कि वह लोग मंडी समिति में गादोम के पास आतिशबाजी की दुकानें तीन दिन (10 से 12 नवंबर) तक के लिए लगाना चाहते हैं।

इसके लाइसेंस के लिए वह थाने से लेकर कलेक्ट्रेट और अग्निशमन विभाग तक दौड़ लगाकर परेशान हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय में लाइसेंस के आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने पहुंचे जितेंद्र सैनी, रामकिशोर, सुभाष कुमार ने बताया कि उन लोगों का आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस बन गया है। वह लोग इस लाइसेंस पर तीन दिन के लिए आतिशबाजी की बिक्री कर सकेंगे। लेकिन, अब ठेकेदार दुकान लगाने भर की जगह देने के लिए 15 से 20 हजार रुपये मांग रहा है। 

उन्होंने कहा कि इतना पैसा वह लोग कहां से लाएं, जो ठेकेदार को देकर आतिशबाजी की दुकान लगा सकें। जबकि, मंडी समिति में गोदाम के पास आतिशबाजी की जो दुकानें लगनी हैं, उनका ठेका कलेक्ट्रेट से 22,500 रुपये का हुआ है। इस संबंधित स्थल पर दुकानें लगाने के लिए कलेक्ट्रेट से प्रत्येक दुकानदार के लिए 6500 रुपये तय हुए हैं, इसके बाद भी ठेकेदार दबंगई दिखाकर अपनी मनमर्जी के मुताबिक उन दुकानदारों से अधिक वसूली कर रहा है। पैसा लेने के बाद ठेकेदार किसी तरह की रसीद भी नहीं दे रहा है।

दुकानदारों ने बताया कि मंडी समिति में आतिशबाजी की कुल 30 दुकानें लगनी हैं। आतिशबाजी व्यापारियाें के आरोप पर आयुध लिपिक अनुराग गुप्ता ने बताया कि मंडी समिति में आतिशबाजी की दुकानें लगवाने के लिए ठेकेदार सत्येंद्र कुमार सैनी को तीन दिन के लिए ही ठेका आवंटित किया गया है। उधर, दूसरी तरफ पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रामलीला ग्राउंड बुद्ध बाजार में आतिशबाजी की दुकानें लग रही हैं।

अग्निशमन कार्यालय में लाइसेंस बनवाने पहुंचे जाने आलम ने बताया कि लाइसेंस बनवाने के लिए वह कई दिनों से दौड़ रहे हैं। जाने आलम पाकबड़ा में कैलसा रोड ज्यारत वाली मस्जिद के पीछे के रहने वाले हैं। पाकबड़ा के ही धारीवाल के राम सिंह ने भी बताया कि उनका भी लाइसेंस बन गया है लेकिन, इसके लिए उन्होंने काफी दौड़ लगाई है। उधर, अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि अब तक 132 दुकानदारों को आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक परेशान न हों, सभी पात्रों को लाइसेंस दिए जाएंगे।

ठेकेदार बोला-मिल लीजिए, सब बता देंगे
आतिशबाजी बिक्री करने वाले दुकानदारों के आरोप पर ठेकेदार सत्येंद्र कुमार सैनी से संपर्क किया गया। ठेकेदार ने कहा, जिस हिसाब में टेंडर मिला है, उसी के अनुसार वह दुकान लगवाने के लिए जगह दे रहे हैं। यदि किसी को लगता है कि हम अधिक पैसा ले रहे हैं तो दुकान न लगाए। बचत देखते हुए प्रत्येक दुकान वाले से हम एक हजार या 1500 रुपये बढ़कर ले रहे हैं। हर एक दुकानदार से कितना-कितना पैसा जमा करा रहे हैं, इस पर ठेकेदार ने कहा आप आकर मिल लीजिए, सब बता देंगे।

ठेकेदार दुकानदारों से अधिक पैसा लेगा तो हम उसका ठेका निरस्त कर देंगे और नीलामी का पैसा भी जब्त कर लेंगे। वैसे दुकानदारों को पता है उनकी दुकान लगाने के लिए शुल्क निर्धारित है, अधिक शुल्क न दें। यदि ठेकेदार अधिक पैसे जमा कराने के चक्कर में दुकान न लगाने दें तो हमारे कार्यालय में आकर बताएं, हम कार्रवाई करेंगे। -किंशुक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट

ये भी पढ़ें : एशियाई खेल और पैरा एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक जीतना बड़ी उपलब्धि : पीटी उषा