रुद्रपुर: फायरिंग एवं प्राण घातक हमले के चार आरोपी हुए गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। पांच नवंबर को स्कूटी सवार दो युवकों पर फायरिंग और प्राण घातक हमले के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। जिसका पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है।
बताते चलें कि रविवार की सुबह गैंगवार के चलते स्कूटी सवार तीन युवकों पर कातिलाना हमला और फायरिंग की गयी। इसमें खेड़ा बस्ती निवासी एजाज और नंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई।
अकील अहमद की तहरीर पर विकेश यादव, हेमंत मिश्रा उर्फ नोनू आकाश यादव उर्फ बांडा, आशीष यादव, अभय सक्सेना उर्फ चाइना, अंकित थापा, शिवम यादव उर्फ बुढा, अभय यादव, मुकेश कश्यप, आकाश ठाकुर, जितेंद्र यादव, शिवम गुप्ता उर्फ मुर्गी निवासी वार्ड-14 भदईपुरा कपिल शर्मा निवासी दूधिया नगर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था।
बताया जा रहा है कि रंपुरा चौकी पुलिस ने नामजद हमलावरों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस गोपनीय स्थान पर रखकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।