एल्विश यादव से देर रात तक हुई पूछताछ, आरोपियों पर आज मिल सकती है कस्टडी रिमांड

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात तक एल्विश से नोएडा पुलिस के बड़े अधिकारियों ने पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की तरफ से जारी नोटिस के बाद एल्विश खुद पुलिस के सामने उपस्थित हुए थे। जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मीडिया से बचने के लिए उन्होंने पीछे के रास्ते का इस्तेमाल किया। अब पुलिस की तरफ से सांपो का जहर सप्लाई करने से जुड़े मामले में अदालत से 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेने के प्रयास किये जायेंगे जिससे इस मामले की तेह तक पड़ताल हो सके।
बताते चलें कि पुलिस ने नोएडा में एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस अपनी जांच का दायरा और बढ़ा रही है। दर्ज मामले में चर्चित इंटरनेट स्टार एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में साँपों का जहर सप्लाई करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें - गौतमबुद्ध नगर : नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर 200 से अधिक लोगों से ठगी