लखनऊ: डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का एक्शन, ADG 112 को हटाया
वरिष्ठ आईपीएस नीरा रावत बनीं एडीजी 112
अमृत विचार, लखनऊ। डॉयल 112 में संविदा महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद यूपी सरकार ने एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह को हटा दिया है। उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया है। वहीं उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस नीरा रावत को डॉयल 112 का एडीजी बनाया गया है। मंगलवार देर रात यूपी सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ से पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान (CBCID) विभाग उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
बता दें कि डॉयल 112 में कम्युनिकेशन ऑफिसर पद पर तैनात संविदा महिला कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र और वेतन बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन मंगलवार को सीएम आवास की ओर कूच किया था। लेकिन पुलिस ने बल का प्रयोग करके उन्हें ईको गार्डन भेज दिया। वहीं इस दौरान महिला कर्मचारियों ने पुलिस पर धक्कामुक्की और मारपीट का भी आरोप लगाया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आईजी और एडीजी पर गाज गिर सकती है। हालांकि यूपी सरकार की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट को प्रशासनिक फेर बदल बताया गया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह का है। उनका तबादला करते हुए मुख्यालय से अटैच किया गया है। वहीं एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात आईपीएस नीरा रावत को डॉयल 112 बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:- वाराणसी: IIT-BHU में डायरेक्टर ऑफिस पर प्रोटेस्ट, 7वें दिन भी छात्रा से छेड़खानी करने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर