रामपुर: मसवासी में डेंगू बुखार से विवाहिता समेत दो की मौत...लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े अभी भी खाली

रामपुर, अमृत विचार: मसवासी क्षेत्र में डेंगू बुखार की चपेट में आने से विवाहिता समेत दो की मौत हो गई। इधर, अभी भी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े खाली हैं। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत प्रशासन पर फॉगिंग ने कराने का आरोप लगाया है।
नगर के मोहल्ला चाउपुरा वार्ड नंबर एक निवासी राजेंद्र सागर के बेटे दीपक सागर (25) को चार दिन पहले बुखार आया। जिसको उसने गंभीरता से नहीं लिया और दवा लेकर इस्तेमाल करता रहा। सोमवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए बाजपुर चिकित्सक के पास ले गए। जहां कोई सुधार न होने पर चिकित्सक ने हालत में सुधार न होने पर उत्तराखंड के काशीपुर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह दीपक की मौत हो गई। दीपक की शादी एक साल पहले हुई थी। परिजन, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
इसके अलावा बिजारखाता निवासी विवाहिता पूनम (20) पत्नी राम को भी तेज बुखार आया था। जिसका उपचार कराया जा रहा था। सोमवार को गंभीर हालत में विवाहिता को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। प्लेटलेट्स कम होने पर उसकी हालत बिगड़ गई और उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। मृतका एक बच्चे की मां थी और डेढ़ वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी।
ये भी पढ़ें:- क्या घुड़दौड़ में शामिल घोड़ों को यह पता होता है कि वे दूसरों से जीतने के लिए दौड़ रहे हैं?