रुद्रपुर: लाठियों के हमले में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

रुद्रपुर: लाठियों के हमले में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

रुद्रपुर, अमृत विचार। 25 अक्टूबर को भूरारानी स्थित एक फैक्ट्री में हुई मारपीट व लाठी डंडों के हमले में घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर गैर इरात न हत्या की धारा को तरमीम करते हुए जांच शुरू कर दी है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार बहादुरगंज बीरियागंज शाहजहांपुर हाल निवासी सुभाष कॉलोनी के रहने वाले सूरज लाल ने बताया कि उसका छोटा भाई मुकेश जो कि भुरारानी स्थित एक प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता है। भाई के साथ ही अशोक नगर पूरनपुर पीलीभीत निवासी मोती लाल भी काम करता है।

आरोप था कि 25 अक्टूबर को किसी बात को लेकर उसके भाई मुकेश का विवाद मोती लाल के साथ हो गया था और आवेश में आकर आरोपी ने उसके छोटा भाई मुकेश के सिर पर लाठी और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया था। हमले में उसके सिर और मुंह पर कई गंभीर चोटें आई थी। घायलावस्था में ठेकेदार द्वारा भाई को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया था।

बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मुकेश ने आखिरकार पांच नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दर्ज रिपोर्ट में 304 की धारा बढ़ा दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।