देहरादून: एक दर्जन अस्पतालों को मिलीं आधुनिक एक्सरे मशीन

हल्द्वानी/देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश के एक दर्जन सरकारी अस्पतालों को 300 एमए की एक्सरे मशीनों की सौगात मिली है। इनमें सीएचसी सोमेश्वर, देघाट, जैंती, सीएचसी गंगोलीहाट, सीएचसी कीर्तिनगर, पीएचसी बूंगीधार, चाकीसैंण, सीएचसी सतपुली, सीएचसी बहादराबाद, सहसपुर व रूद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि अस्पताल शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजस्थान प्रवास के दौरान जारी एक बयान में कहा कि अब जरूरतमंदों को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों को वहीं पर एक्सरे की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उप जिला अस्पताल ऋषिकेश और जिला अस्पताल चम्पावत में सीएसआर के तहत सीटी स्कैन मशीन स्थापित किये जाने की योजना है। शीघ्र ही यहां पर सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएंगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी और लोगों को अति गंभीर बीमारियों की जांच में लाभ मिलेगा।