जालौन: मां ने खाया विषाक्त, बेटे ने लगाई फांसी, दोनों की मौत, इलाके में सनसनी

उरई/जालौन, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुशील नगर में मामूली विवाद के चलते मां ने विषाक्त का सेवन कर लिया तो वहीं बेटे ने फांसी लगा ली। दोनों की मौत से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सुशील नगर निवासी बेबी चौहान 55वर्ष पत्नी स्वर्गीय जय सिंह चौहान नहर विभाग में थी। शनिवार की शाम को जब वह घर पर थी, तभी उसका 28 वर्षीय बेटा दिग्विजय सिंह परीक्षा देने के बाद घर लौटा था। जब वह घर पर आया तो उसने अपनी मां से अपनी मनपसंद सब्जी बनाने की बात कही। चूंकि खाना बन चुका था, तो मां ने सुबह बनाने की बात कही।
बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर मां और बेटे में विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी कि मां बेबी चौहान ने घर में ही रखे विषाक्त का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी। यह नजारा देख उसका बेटा दिग्विजय सिंह घबरा गया और उसने बिना कुछ सोचे समझे घर में बने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।
इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। दोनों को पड़ोसी व परिजन राजकीय मेडिकल कालेज ले गए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने बेबी चौहान और उसके बेटे दिग्विजय को मृत घोषित कर दिया। एक साथ मां व बेटे की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि मौत का कारण दोनों के बीच का विवाद है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: भूकंप से गिरा सरकारी विद्यालय का छज्जा, दिन में आता 'EARTHQUAKE' तो हो सकता था बड़ा हादसा!