Kanpur: अब सड़क पर मिली गाय नगर निगम की होगी, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- दबाव में न आएं, गाय जब्त करें

कानपुर में सड़क पर मिली गाय नगर निगम की होगी।

Kanpur: अब सड़क पर मिली गाय नगर निगम की होगी, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- दबाव में न आएं, गाय जब्त करें

कानपुर में सड़क पर मिली गाय नगर निगम की होगी। सांड़ के हमले में छात्र की मौत के बाद नगर निगम जागा। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- दबाव में न आएं, गाय जब्त करें।

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से शहर में हजारों सांड़ और गाय छुट्टा घूम रही हैं। सांड़ और गाय कब किस राहगीर पर हमलावर हो जाएं कह पाना कठिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार आदेश दिया कि बेसहारा गोवंश को हर हाल में गोशालाओं में रखा जाए। किसी भी स्थिति में वह सड़कों पर घूमते हुए न मिलें पर अब तक उनके आदेश पर प्रभावी अमल नहीं हो पाया।

गुरुवार को गणेश शंकर विद्यार्थी नगर एफ ब्लाक पनकी निवासी 18 वर्षीय प्रखर शुक्ला की सांड़ के हमले में हुई मौत के बाद अफसर जागे हैं। महापौर प्रमिला पांडेय ने बैठक की और कहा कि सड़क पर घूमते जो भी गाय मिले वह नगर निगम की है, यह मानकर अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में नहीं आना है। सड़क पर खुले में घूमते हर सांड़, गाय को पकड़ा जाए। कोई हुई पकड़ी गई गाय को छोड़ने के लिए दबाव बनाए तो उन्हें बताएं। जिसे गाय पालनी है वह बांधकर रखे। यह नहीं चलेगा कि दूध निकाल लिया और गाय को सड़क पर छोड़ दिया।

कैटल कैचिंग दस्ता व्यापक अभियान चलाए और कहीं भी गाय, सांड़ मिले तो तत्काल पकड़कर उसे गोशाला भेजें। महापौर ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं है। उन्हें बताया गया कि छह हजार छुट्टा जानवर गोशालाओं में बंद हैं। महापौर ने कहा कि सख्ती से अभियान चलाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: BLO के पास पर्याप्त संख्या में हों जरूरी फार्म… जिला निर्वाचन अधिकारी ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश

ताजा समाचार