राजधानी लखनऊ में 25 रुपये किलो प्याज लेने के लिए लगी कतार, जानिये कहां-कहां मिल रही सस्ती प्याज?

राजधानी लखनऊ में 25 रुपये किलो प्याज लेने के लिए लगी कतार, जानिये कहां-कहां मिल रही सस्ती प्याज?

लखनऊ। प्याज के दाम बढ़ने पर भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) ने मोबाइल वैन से 25 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक्री कर लोगों को राहत दी। वैन पर प्याज खरीदने के लिए कतारें लगी रहीं। बाहरी राज्यों से प्याज की आवक कम होने पर फुटकर दाम 60 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। इससे मारामारी के हालात है।

लोगों को राहत देने के लिए शुक्रवार को एनसीसीएफ ने मोबाइल वैन के माध्यम से महानगर, अलीगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर, कपूरथला, आशियाना, जवाह भवन, विकास नगर, जानकीपुरम, आलमबाग, मुंशी पुलिया, चौक समेत 13 स्थानों पर 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री की। बाराबंकी के दो स्थानों पर भी प्याज बेचा गया। क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि 240 क्विंटल बिक्री हुई। एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो प्याज दे रहे हैं। दाम नियंत्रित न होने तक बिक्री करेंगे।

आज यहां मिलेगा सस्ता प्याज : नवीन सब्जी मंडी दुब्बगा, नवीन गल्ला मंडी सीतापुर रोड, एनसीसीएफ आफिस महानगर, अलीगंज, महानगर, गोमती नगर, इंदिरा नगर, कपूरथला, आशियाना, जवाहर भवन, विकास नगर, जानकीपुरम्, आलमबाग, मंशीपुलिया, चौक, राजाजीपुरम, सरोजनी नगर, चिनहट, कल्यानपुर व कुर्सी रोड।

महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से आवक कम : प्रदेश में प्याज की पैदावार कम है। इसलिए महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश से आता है। क्योंकि इन राज्यों में सबसे अधिक प्याज की पैदावार होती है। इन राज्यों से व्यापारी हर वर्ष इसी समय अधिक मुनाफे के कारण आपूर्ति रोक लेते हैं। इस कारण उपलब्धता कम होने पर दाम आसमान पर पहुंच जाते हैं और नई फसल आने पर आपूर्ति के साथ दाम सामान्य हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर से STF ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया गिरफ्तार, हड़कंप

ताजा समाचार

पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन