ताजमहल किसने बनवाया? हिंदू सेना की ओर से दायर पीआईएल पर बोला हाईकोर्ट- ASI पता करे!

आगरा। अभी तक हम सुनते आए हैं कि ताजमहल को शाहजहां ने बनवाया था लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट में हिंदू सेना ने ये दावा करते हुए याचिका दायर की है कि ताजमहल शाहजहां ने नहीं बल्कि राजा मानसिंह ने बनवाया है, इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया है कि वो याचिका पर विचार करे और सही जानकारी का पता लगाए।
याचिका में हिंदू सेना ने यह मांग की थी कि इतिहास को सही किया जाए। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्माऔर जस्टिस तुषार राव गेडेला ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कहा कि वह इस याचिका पर विचार करे और सही जानकारी का पता लगाए।
कोर्ट की बेंच ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट में इसी तरीके की मांगों के साथ अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू सेना के लोग एएसआई के पास जाएं। दिसंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि जनहित याचिकाएं इस तरह की (फिशिंग इनक्वायरी) जांच की मांग के लिए नहीं हैं और न ही अदालत इतिहास को फिर से खोलने के लिए बनाई गई हैं।
हिंदू सेना ने दावा करते हुए बताया कि वो इस साल जनवरी के महीने में एएसआई के पास गए थे लेकिन एएसआई ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया जिसके कारण हिंदू सेना ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी।
यह भी पढ़ें; उन्नाव में कच्ची दीवार गिरने से मासूम की दबकर मौत, कोहराम