प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय : 28 नवंबर से 23 दिसम्बर तक होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं, देखें सारणी...

प्रतापगढ़/प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक के बाद विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले परीक्षा शुरू होने की तिथि 21 नवम्बर घोषित की गई थी।
शैक्षिक सत्र 2023-24 के स्नातक/परास्नातक,व्यावसायिक पाठ्यक्रमों (त्रिवर्षीय एलएलबी एवं बी.एड. पाठ्यक्रमों को छोड़कर) के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 28 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक होंगी। परीक्षाएं प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो से शाम चार बजे तक होंगी।
त्रिवर्षीय एलएलबी एवं बी.एड. की परीक्षाएं पांच जनवरी से 12 जनवरी के मध्य करायी जायेंगी। विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक/मौखिक परीक्षाएं 16 से 25 नवम्बर के मध्य अनिवार्य रूप से सम्पन्न करायी जाएंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत आन्तरिक एवं वाह्य परीक्षकों के नियुक्ति की सूचना तीन दिवस पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध वेबफार्म लिंक के माध्यम से सम्बन्धित प्राचार्य द्वारा अपलोड करना अनिवार्य होगा।
परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी महाविद्यालयों को 21 नवंबर तक पाठ्यक्रम पूर्ण करना है व त्रिवर्षीय एलएलबी एवं बीएड का पाठ्यक्रम 31 दिसम्बर के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
10 से 15 नवंबर तक बंद रहेगा शैक्षिक कार्य
राज्य विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धनपूजा एवं भैयादूज के उपलक्ष्य में 10 से 15 नवम्बर तक शैक्षिक कार्य बंद रहेगा।
28 नवंबर से विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से भी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले केंद्रो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.अखिलेश सिंह, कुलपति, प्रो.राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज
विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवंबर से एक सप्ताह का समय आगे बढ़ाए जाने से महाविद्यालयों को पाठ्यक्रम पूर्ण करने और परीक्षा की तैयारी में समय मिलेगा।
प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य -पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी