मुरादाबाद: फार्म भरने में हुई गलती, तब भी छात्रवृत्ति से नहीं होंगे वंचित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग पात्रों को योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया को और सरल करने जा रहा है। अब फार्म भरने में गलती होने पर भी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना पड़ेगा। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सके इसके लिए पोर्टल में आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं।

नए पोर्टल पर छात्र का पंजीकरण नंबर डालते ही सारा विवरण सामने आ जाएगा। डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान कई बार छात्रों से आय प्रमाणपत्र में आय, जन्मतिथि या पिछली कक्षा में मिले प्राप्तांक भरने के दौरान अगर गलत चीजें भर जाती हैं तो पात्र होने के बाद भी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते थे।

 जबकि उनके मूल दस्तावेज सही पाये जाते। आय प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र और अंक पत्र अब सभी कुछ ऑनलाइन होता है। अब अगर आपने आय प्रमाण पत्र का नंबर डाल दिया तो प्रार्थी का नाम, कब जारी हुआ, कितने का जारी हुआ। यह सब विवरण फार्म पर नहीं भरना पड़ेगा।

 पोर्टल पर छात्र का पंजीकरण नंबर डालते ही उसको सर्च करने मात्र से ही पूरा विवरण अपडेट हो जाएगा। इसी तरह पंजीकरण नंबर, जन्म प्रमाणपत्र, मार्कशीट के नंबर आदि पोर्टल पर अपडेट हो जाएंगे। पोर्टल के अपडेट होने से मानवीय त्रुटियों की संभावना कम हो जाएगी। पोर्टल को अपडेट करने का काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि दिवाली तक पोर्टल का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सरकारी राइफल से सीओ के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह

संबंधित समाचार