बहराइच: मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर घर से भागा, दो दिन बाद सड़क मार्ग पर टहलता मिला

बहराइच: मोबाइल न मिलने से नाराज किशोर घर से भागा, दो दिन बाद सड़क मार्ग पर टहलता मिला

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के सिंगहिया भंगहा गांव निवासी एक किशोर को पिता ने मोबाइल नहीं खरीद कर दिया। इससे वह नाराज होकर घर से फरार हो गया। हालांकि बृहस्पतिवार सुबह किशोर सकुशल बरामद कर लिया गया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगहिया भंगहा गांव निवासी शिवम आर्या (15) पुत्र संतोष कुमार आर्य गांव में स्थित विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।

31 अक्टूबर को उसने पिता से टच मोबाइल खरीदने की मांग की। पिता ने घर की स्थिति बताते हुए मोबाइल खरीदने में असमर्थता जताई। इससे नाराज किशोर रामलीला देखने के बहाने घर से फरार हो गया। पिता ने खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया।

उप निरीक्षक रूप नारायण मौर्य ने बताया कि मोबाइल न खरीदने से नाराज होकर किशोर घर से फरार हुआ था बृहस्पतिवार सुबह हुजूरपुर मार्ग से बरामद कर लिया गया है। उसके पिता पुत्र को लेकर थाने आए। पूछताछ और लिखा पड़ी के बाद घर भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें: KGMU: कर्मचारी जितने दिन लगाएंगे अंगूठा उतने दिन का मिलेगा वेतन, एचआर के फरमान पर जानिए क्या बोलीं कुलसचिव