रुद्रपुर: दबंगों का घर पर धावा, धारदार हथियार से किया हमला

रुद्रपुर: दबंगों का घर पर धावा, धारदार हथियार से किया हमला

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में दबंगों ने एक घर में घुसकर धावा बोल दिया और धारदार हथियार से परिवार पर हमला कर दिया। आरोप था कि दबंगो ने महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की। पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार भदईपुरा वार्ड सोलह निवासी अनिल कश्यप ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार की रात को वहीं के रहने वाले कुछ लोग शराब के नशे में चूर होकर घर के समीप गाली गलौज कर रहे थे। जब मना किया तो आरोपियों ने अपने घर जाकर धारदार हथियार से लैस होकर आए और जबरन घर में घुसकर हमला कर दिया।

आरोप था कि जब महिला ने बीच बचाव की कोशिश की तो महिलाओं से भी अभद्रता व छेड़छाड़ की। जिसमें परिवार के लोग घायल हो गए और चीख पुकार की आवाज सुनकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस को सौंपी तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार