यूरेशिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट से रूसी द्वीप में उठा राख का गुबार, स्कूल किये गए बंद

यूरेशिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट से रूसी द्वीप में उठा राख का गुबार, स्कूल किये गए बंद

मॉस्को। यूरेशिया के सबसे ऊंचे सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद बुधवार को राख का विशाल गुबार फैल गया, जिसके कारण अधिकारियों ने रूस के कम आबादी वाले कामचटका द्वीप के दो शहरों में स्कूलों बंद करने का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि क्लुचेव्स्काया सोपका ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद समुद्र तल से 13 किलोमीटर (8 मील) ऊपर तक राख फैल गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर उस्त-कामचत्स्क और क्लाइची में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

 प्रत्येक कस्बे में लगभग पांच हजार लोगों की आबादी है। ज्वालामुखी से क्लाइची की दूरी लगभग 30 किलोमीटर और उस्त-कामचत्स्क की 50 किलोमीटर है। कल 4,650 मीटर (15,255 फुट) ऊंचा यह ज्वालामुखी हाल के वर्षों में सक्रिय हुआ है और जून में इससे लावा भी निकला था। 

ये भी पढ़ें:- ईरान में फांसी देने के मामले 30 प्रतिशत बढ़े, UN रिपोर्ट में हुआ खुलासा