राजस्थान: माकपा ने की 17 उम्मीदवारों की सूची जारी 

राजस्थान: माकपा ने की 17 उम्मीदवारों की सूची जारी 

जयपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की। माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के दोनों वर्तमान विधायक भादरा (हनुमानगढ़) से बलवान पूनिया और डूंगरगढ़ (बीकानेर) से गिरधारी लाल महिया को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ की नोहर सीट से मंगेज चौधरी और हनुमानगढ़ से रघुवीर वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। माकपा नेता ने कहा कि सीकर की धोद (अनुसूचित जाति) सीट से पेमाराम, दांतारामगढ़ से अमराराम, लक्ष्मणगढ़ सीट से विजेद्र ढाका और सीकर से उस्मान खान को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

उन्होंने बताया कि गंगानगर की रायसिंहनगर (अनुसूचित जाति) सीट से श्योपत राम मेघवाल, अनूपगढ़ (अनुसूचित जाति) सीट से शोभा सिंह ढिल्लों, डूंगरपुर (अनुसूचित जनजाति) सीट से गौतम डामोर को टिकट दिया गया है। राजस्थान की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी। 

ये भी पढ़ें - 'हमास के एक नेता ने...' नड्डा ने केरल की वाम सरकार पर बोला तीखा हमला, ब्लास्ट का भी किया जिक्र