तेलंगाना: चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती 

तेलंगाना: चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस सांसद पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती 

हैदराबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के सांसद के. प्रभाकर रेड्डी एवं दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के समय वह प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। मेडक लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेड्डी के पेट में चाकू लगने के घाव हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया यह घटना दौलताबाद मंडल में उस समय हुई, जब प्रभाकर रेड्डी प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है। समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में एक वाहन में बैठे प्रभाकर रेड्डी (रक्तस्राव को रोकने के लिए) अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर सांसद पर चाकू से हमला किया, उसकी कुछ स्थानीय लोगों ने जमकर ‘पिटाई’ की। सिद्दीपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। हम उसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।’’ मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, विधायक प्रकाश सोलंकी का फूंक डाला घर, बोले- मैं घर में था