लखनऊ: इकाना स्टेडियम में प्रवेश के लिए लाइन में खड़े दिखाई पड़े 'रोहित' और 'विराट'!

लखनऊ। भारत-इंग्लैंड मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लोग लाइन लगाकर खड़े थे। इस मैच को देखने का उत्साह और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की ख्वाहिश लिए सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों ने अपने आप को आज भारतीय क्रिकेट टीम के रंग में ढाल रखा है। विराट और रोहित की टी शर्ट पहने हुए यह क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की तरह ही दिखाई पड़ रहे थे।
खास बात यह है कि यह क्रिकेट प्रेमी एक दो की संख्या में नहीं बल्कि सैकड़ो की संख्या में दिखाई पड़ रहे हैं। हर तरफ विराट और रोहित के नाम की शर्ट दिखाई पड़ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट के नाम की टीशर्ट पहने यह क्रिकेट प्रेमी लाइन में खड़े दिखाई पड़े।
यह भी पढ़ें: बहराइच: इफको के विपणन निदेशक ने किसानों के खेतों का किया निरीक्षण, दी यह सलाह