चुनावी मोड में आई सपा, कल लखनऊ में निकालेगी PDA पदयात्रा

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनावों के बाद से ही पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को जोड़कर चुनावी फार्मूला तैयार करने में जुटे हैं। लोकसभा चुनावों से पहले अब सपा भी चुनावी मोड में आ गई है। जहाँ एक तरफ अखिलेश यादव अन्य प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ पीडीए फॉर्मूले पर काम भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कल 30 अक्टूबर को राजधानी में सपा एक बड़ी पीडीए पदयात्रा निकलने जा रही है। ये पदयात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शुरू होकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक निकाली जाएगी। पार्टी की तरफ से इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आलावा पार्टी के अल्पसंख्यक विंग के पदाधिकारियों को भी पदयात्रा को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पदयात्रा से सम्बंधित जानकारी साझा की गई है।
कल दिनांक 30 अक्टूबर को लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक चलेगी समाजवादी PDA यात्रा। pic.twitter.com/jHFFAQcHfC
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 29, 2023