मंत्री दानिश आजाद ने अजय राय पर किया पलटवार, कहा- मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं है

मंत्री दानिश आजाद ने अजय राय पर किया पलटवार, कहा- मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं है

लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं है। मुसलमान कांग्रेस और सपा की बातों में आने वाला नहीं है। बता दें इससे पहले कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय आज सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वहीं अब अजय राय पर पलटवार करते हुए योगी के मंत्री दानिश आजाद ने पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान से मुलाकात करना कांग्रेस का राजनीतिक एजेंडा है। अपनी वोट बैंक के लिए ये सब कर रही है। लेकिन मुस्लिम समाज का वोट डेवलपमेंट की ओर जाएगा। योगी सरकार ने डेवलपमेंट से जोड़ने काम किया है। मुसलमान को भाजपा सरकार पर भरोसा है।

बता दें कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे थे। वहां उनको सीतापुर प्रशासन के द्वारा मिलने नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होनें कहा कि सीतापुर की प्रशासन सरकार के दबाव में है। ‘हम आजम खान का दुख, दर्द साझा करना चाहते हैं’, एसी कौन सी सच्चाई है जो प्रशासन छिपा रहा है. आखिर सरकार को कांग्रेस से इतना डर क्यों है की प्रशासन मुलाकात नहीं करा रही है।

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी राजनीतिक एजेंडा चला रही है। उन्होनें कहा कि मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं है। मुसलमान कांग्रेस और सपा की बातों में आने वाला नहीं है।  

यह भी पढ़ें : कतर ने 8 भारतीय नागरिकों को सुनाई मौत की सजा, जानिए विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?