हल्द्वानी: सीसीटीवी में दिख रहे, लेकिन मिल नहीं रहे तिजोरी वाले चोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। महिंद्रा शोरूम में चोरी करने वाले चोर सीसीटीवी में तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन धरातल पर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। अब मामले के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस उत्तर प्रदेश में ठीक इसी तर्ज पर हुई चोरियों से चोरों के तार जोड़ने और उनकी शिनाख्त में लगी है। दावा है कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
बीती 15 अक्टूबर की रात चोरों ने रामपुर रोड स्थित महिंद्रा के कार शोरूम में चोरी की थी। तकरीबन 12 बजे खिड़की के जरिये शोरूम में दाखिल हुए चोरों की सारी करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें वह शोरूम मालिक के दफ्तर में रखी करीब दो कुंतल की तिजोरी को खींच कर ले जाते और फिर कार में लाद कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं।
उस रोज शोरूम मालिक ने अनुमान लगाया था कि तिजोरी में करीब 25 लाख रुपये थे। जांच में जुटी पुलिस ने कानपुर जेल जाकर कुछ बंदियों से पूछताछ की। ये बंदी कानपुर में एक कार शोरूम में हुई चोरी के मामले में जेल में हैं। इसके अलावा हल्द्वानी की तर्ज पर ही बरेली के एक कार शोरूम में चोरी की गई थी, लेकिन चोर यहां से तिजोरी नहीं ले गए। बल्कि तिजोरी से लाखों रुपये चुराए थे। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंच गई, लेकिन अभी तक न तो चोर हाथ लगे, न तिजोरी मिली और न ही चोरों की पहचान हो सकी।
पुलिस की कई टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा शहर में सुरक्षा व रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है।
- प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी।