बरेली: पुरानी गाइडलाइन के अनुसार मूल्यांकन कराने की मांग

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई बीएड परीक्षा के दौरान एक बार फिर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले रुविवि कैंपस में पहुंचे परीक्षार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बीएड के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्व में जारी कई गाइडलाइन के …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शुक्रवार को हुई बीएड परीक्षा के दौरान एक बार फिर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। समाजवादी छात्र सभा के बैनर तले रुविवि कैंपस में पहुंचे परीक्षार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बीएड के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्व में जारी कई गाइडलाइन के अनुसार किया जाए।
शुक्रवार की सुबह 11 बजे बीएड द्वितीय वर्ष की एसेसेमेंट फॉर लर्निंग विषय की परीक्षा थी, जिसमें निर्देशित किया गया था कि दो दीर्घ उत्तरीय और तीन लघु उत्तरीय प्रश्नों को हल करना है। इस पर छात्रों ने विरोध किया किया तो कक्ष निरीक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से निर्देश आया है और इसी के अनुरूप प्रश्न पत्र हल करना है।
परीक्षा देने के बाद समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में परीक्षार्थी विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह को शिकायती पत्र दिया। समाजवादी सभा के फैज मौहम्मद और अनूप यादव ने कुलपति से मांग की जो भी मूल्यांकन किया जाए वह पुरानी गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाए, क्योंकि ज्यादातर छात्रों ने पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा दी है।
हालांकि, कुलपति ने ज्ञापन लेने के साथ छात्रों को बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान शैलेष भास्कर, मनजीत यादव, अभिषेक यादव, करन यादव आदि मौजूद रहे।