बंदूक रखने के आरोप में वाशिंगटन राज्य के सीनेटर जेफ विल्सन हांगकांग में गिरफ्तार, मिली जमानत

बंदूक रखने के आरोप में वाशिंगटन राज्य के सीनेटर जेफ विल्सन हांगकांग में गिरफ्तार, मिली जमानत

हांगकांग। हांगकांग में बंदूक रखने के आरोप में वाशिंगटन राज्य के सीनेटर जेफ विल्सन को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर सोमवार को वह जमानत पर रिहा हुए। सीनेटर की वेबसाइट और स्थानीय मीडिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विल्सन के पास मिली बंदूक हांगकांग में पंजीकृत नहीं थी। उनकी वेबसाइट के अनुसार, लॉन्गव्यू से रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जेफ विल्सन को शनिवार को हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

 विल्सन अपनी पत्नी के साथ पांच सप्ताह की छुट्टी मनाने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया आए थे। बयान में कहा गया कि हथियार हांगकांग में पंजीकृत नहीं था लेकिन यह वाशिंगटन में पंजीकृत था। हांगकांग के लोक प्रसारक ‘आरटीएचके’ के अनुसार, विल्सन बिना लाइसेंस के हथियार रखने के आरोप का सामना करने के लिए सोमवार को अदालत में पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गई। वेबसाइट ने उनके हवाले से लिखा, ‘‘यह एक भूल थी और मुझे उम्मीद है कि हालात जल्द सुलझ जाएंगे।’’ 

वेबसाइट के अनुसार, विल्सन की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। स्थानीय समाचार पत्र ‘द स्टैंडर्ड’ की खबर के अनुसार, शेटिन मजिस्ट्रेटी अदालत में सोमवार की सुनवाई के बाद विल्सन को अपने यात्रा दस्तावेज जमा करने पड़े। इसमें कहा गया कि अगली सुनवाई वेस्ट कॉव्लून मजिस्ट्रेटी अदालत में होगी। कानूनी कार्यवाही जारी रहने के कारण हांगकांग के सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क विभाग ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के एक अज्ञात प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को ईमेल भेजे जवाब में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की विदेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि वे मामले से अवगत हैं लेकिन ‘‘गोपनीयता के कारण’’ वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें:- इजराइल ने हमास को तबाह करने का संकल्प दोहराया, गाजा में संघर्ष-विराम के आह्वान को किया खारिज 

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज