पिथौरागढ़: आदि कैलाश दर्शन से लौट रही टैक्सी गहरी खाई में गिरी, छह लोगों की मौत

पिथौरागढ़, अमृत विचार। पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील के लखनपुर इलाके के पांगला में बोलेरो वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम देर रात तक सभी यात्रियों की तलाश में लगी रही, लेकिन भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। बुधवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा से शुरू कर दिया है। बोलेरो कार में बेंगलुरू के लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई टैक्सी के ठीक पीछे एक और गाड़ी चल रही थी। उन्होंने गाड़ी को कंट्रोल खोकर खाई में गिरते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को हादसे की सूचना देने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल पर मोबाइल सिग्नल नहीं होने के चलते तत्काल सूचित नहीं कर पाए। यात्रियों ने धारचूला पहुंचकर हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के साथ SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
हादसे के बाद मंगलवार देर शाम तक पुलिस और सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाया था लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी। बुधवार सुबह से शुरू हुए सर्च अभियान में काफी मशक्कत के बाद बेंगलुरु और कर्नाटक निवासी श्रद्धालुओं सत्यब्रदा पारैत (59), नीलाला पन्नौल (58), मनीष मिश्रा (48), प्रज्ञा (52) व चालक समेत स्थानीय व्यक्ति हिमांशु कुमार (24), बिरेंद्र कुमार (39) के शव बरामद कर लिए गए। सेना की माउंटेनिंग टीम भी रेस्क्यू के दौरान मौके पर पहुंची और शवों को उनकी मदद से बाहर निकाला गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी शवों का पंचनामा भर उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।