बरेली: बेटे को पिटता देख पिता ने ली थी किशोर की जान

बरेली: बेटे को पिटता देख पिता ने ली थी किशोर की जान

बरेली, अमृत विचार। बेटे को पिटता देख पिता को इतना गुस्सा आया कि किशोर की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद यह बात किसी को पता न चले इसलिए अपने बेटे और उसके दोस्त को खामोश रहने की बात कहकर घर भेज दिया। किशोर का शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया। बाद …

बरेली, अमृत विचार। बेटे को पिटता देख पिता को इतना गुस्सा आया कि किशोर की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद यह बात किसी को पता न चले इसलिए अपने बेटे और उसके दोस्त को खामोश रहने की बात कहकर घर भेज दिया। किशोर का शव को गन्ने के खेत में छुपा दिया। बाद में उस शव को ट्यूबेल के हौज में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गुरुवार सुबह बिथरी चैनपुर के गांव नवदिया निवासी कुंवरपाल के बेटे देव सिंह (13) गांव के ही स्कूल का कक्षा आठ का छात्र था। गुरुवार को उसका शव प्रधान के खेत में लगे ट्यूबेल के हौज में मिला था।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट कराया तो पता चला की देव सिंह की गला घोटकर हत्या कर की गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला वह गांव के ही दो बच्चों के साथ वहां पर खेल रहा था। इसी बीच देव सिंह ने सुधांशु पुत्र शिशुपाल को पीटना शुरू कर दिया।

तभी शिशुपाल वहां पर आ गया,उसने बेटे को पिटता देखा तो आपा खो बैठा और देव सिंह का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। सुधांशु के साथ दूसरे लड़के को बताया कि वह चुपचाप रहे और कोई पूछे तो बताए कि उन्होंने देव सिंह को ट्यूबेल के पास देखा था।

पुलिस पूछताछ में बच्चों ने सच बोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने शिशुपाल से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ताजा समाचार

बिना मां के दर्शन के नहीं पूरी होती है विंध्याचल धाम की पूजा, मां बाराही देवी मंदिर में भक्तों का लगा तांता
इत्र और गौशाला को लेकर सियासत तेज : वाराणसी में सपा प्रमुख के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा - 'अखिलेश मिट जाएगी हस्ती तुम्हारी, देख रहे हैं कृष्ण मुरारी'
RJD पर अमित शाह ने बोला हमला, कहा- लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था
कासगंज: ईद की तैयारियों के चलते बाजारों में रौनक, खरीदारी में जुटे लोग 
मेरठ: सर्जरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया रुई का बंडल, डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
अयोध्या: आज दिखा चांद तो ईद कल, ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में नमाज का वक्त तय, जाने किस मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज..