टनकपुर: लापता बच्चे का दूसरे दिन भी नहीं लग पाया सुराग 

टनकपुर: लापता बच्चे का दूसरे दिन भी नहीं लग पाया सुराग 

टनकपुर, अमृत विचार। मां पूर्णागिरि धाम में माता-पिता के साथ दर्शन के लिए आए मासूम बच्चे का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया। चार वर्षीय अनमोल के लापता होने की परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गंगापुर के संजू अपनी पत्नी और नन्हें बच्चों के साथ शुक्रवार को मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आए थे।

मां पूर्णागिरि धाम के नजदीक टेड़ी पुलिया की एक धर्मशाला से अनमोल गायब हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बाद भी जब मासूम का अता-पता नहीं लगा तो उन्होंने टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। भैरव मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी सुभाष पांडे ने बच्चे के बिछुड़ने की ठुलीगाड़ पुलिस चौकी को जानकारी दी है।

चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता पुलिस की टीम के अलावा मंदिर समिति के सदस्यों के साथ खोजबीन में जुटे हैं। इधर दो दिन बाद भी मासूम अनमोल का कोई सुराग ना लगने से परिजन खासे परेशान हैं। पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने कहा कि बच्चों की खोजबीन के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।