रुद्रपुर: नेक पाल की हत्या में नहीं हुआ कोई धारदार हथियार का इस्तेमाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि

रुद्रपुर, अमृत विचार। बुधवार की रात को भदईपुरा के रहने वाले नेक पाल की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट चौंकाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सिर पर किसी भी प्रकार के धारदार हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ है, बल्कि उसके सिर पर घातक चोट लगने के निशान होने की पुष्टि हुई है। यही कारण है कि घटनास्थल पर खून के कोई धब्बे नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश को हत्या नहीं, बल्कि गैरइरादतन हत्या की दिशा में शुरू कर दी है। साथ ही संदेहास्पद फरार पिता-पुत्र की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
बताते चलें कि भदईपुरा वार्ड-चार स्थित अपनी बहन ममता के घर पर रहने वाले 40 वर्षीय नेक पाल का शव वहीं के रहने वाले दोस्त नागेश के दरवाजे पर पड़ा हुआ था और सिर पर घाट चोट के निशान थे। मगर संदेहास्पद दोस्त व उसके पिता फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला हत्या से जोड़ने के बाद घर पर मौजूद एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। गुरुवार की देर शाम जब प्रारंभिक डॉक्टरों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिली तो हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट के अनुसार मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला नहीं हुआ, बल्कि उसके सिर पर किसी ठोस वस्तु या फिर ऊपर से नीचे गिर जाने के कारण लगने वाली घातक चोट प्रतीत हो रही है।
पुलिस अनुमान लगा रही है कि शायद नेक पाल व उसके दोस्त का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा। जिस कारण या तो नेक पाल छत से गिर गया होगा या फिर धक्का लगने के कारण सिर पर घातक चोट से उसकी मौत हो गई होगी। वहीं कानूनी सलाहकारों का मानना भी यही है कि किसी भी व्यक्ति पर जब धारदार हथियार व गोली मारने के अलावा शरीर पर कई घातक घाव प्रतीत होते हैं तो वह हत्या की ओर इशारा करते हैं।
मगर जिस प्रकार नेक पाल के महज सिर पर गहरी चोट के निशान के निशान है। यह प्रकरण हत्या नहीं, बल्कि गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने भी अपनी तफ्तीश की दिशा मोड़ दी और संदेहास्पद फरार दोस्त की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। जिसके बाद ही हत्या या फिर गैर इरादतन हत्या की गुत्थी से पर्दा उठेगा। पुलिस का मानना है कि दोनों के बीच या तो छत पर विवाद के बाद धक्का मुक्की हो गई होगी। जिस कारण नेक पाल की नीचे गिर कर मौत हुई होगी। जिसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया।