रामपुर: आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयाप्रदा हो सकती कोर्ट में पेश

रामपुर, अमृत विचार। फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इस मामले में वह आज कोर्ट में पेश हो सकती है। उन्हें कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने हैं।
पूर्व सांसद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था। जिसमें आरोप है कि पूर्व सांसद ने चुनाव आचार संहिता के बावजूद 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ था। जिसके बाद स्वार थाने में उड़नदस्ता प्रभारी रहे डा. नीरज कुमार पाराशरी की तहरीर पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिए थे। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इस मामले में गवाही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धारा 313 के अंतर्गत पूर्व सांसद को अदालत ने बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था। कई तारीखों पर भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इस मामले में वह आज पेश हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महानगर में 1 नवंबर से जोनवार चलेंगे ई-रिक्शा, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई