छात्र ने मंच से लगाया जय श्री राम का नारा, भड़कीं शिक्षिका ने बिना परफार्मेंस के मंच से नीचे उतारा, हंगामा

गाजियाबाद। जिले के एनएच-9 स्थित एक निजी कॉलेज में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने गए छात्र ने मंच से नीचे उतार दिया गया। उस पर आरोप है कि उसने मंच से जय श्री राम का नारा लगाया था। महिला शिक्षिका ने नाराज होकर छात्र को फौरन मंच से नीचे उतार दिया। इसके बाद छात्र बिना परफॉर्मेंस के ही नीचे उतर गया। जिसके बाद इस मामले को लेकर छात्रों के दो गुटों ने कॉलेज में हंगामा किया। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया। किसी तरह उन्होंने छात्रों के दोनों गुटों को समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान छात्र को मंच पर बुलाया गया। छात्र के मंच पर पहुंचने पर सामने बैठे स्कूल के अन्य छात्रों ने जय श्री राम का उद्घोष किया। इसके जवाब में छात्र ने भी मंच से जय श्री राम बोल दिया। जिस पर कालेज की टीचर नाराज हो गईं और उसे मंच से उतार दिया। टीचर का कहना था कि ये कॉलेज का सांस्कृतिक प्रोग्राम है और इसमें यह सब स्वीकार्य नहीं है।
वहीं जानकारी मिलते ही इसके बाद कुछ लोग जहां छात्र के समर्थन में उतर आए। जबकि कुछ लोगों ने शिक्षण संस्थान में इस तरह से नारे लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। मंच से उतारने वाली शिक्षिका का फोटो व घटनाक्रम का वीडियो भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: लापरवाही पर चकबंदी अधिकारी समेत तीन निलंबित, एक बर्खास्त, हड़कंप