सीतापुर: स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को जमकर पीटा, केस दर्ज 

सीतापुर: स्टैंड पर हो रही अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को जमकर पीटा, केस दर्ज 

सीतापुर। लहरपुर कोतवाली इलाके में अवैध स्टैंड संचालकों ने ऑटो चालक को लात-घूसों से बेरहमी से मारा पीटा। ऑटो चालक का गुनाह इतना था कि उसने स्टैंड पर वसूली देने से इंकार कर दिया। फिर क्या था दबंगों ने ऑटो चालक को बीच रास्ते पर पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही, किसी ने इसे रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हैरत की बात यह है कि सख्ती के बादजूद भी लहरपुर इलाके में अवैध स्टैंड धड़ल्ले से संचालित हो रहा है और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार,सकरन थाना इलाके के ग्राम कड़बड़ा निवासी पप्पू पुत्र हरी लाल पेशे से ऑटो चालक है। पीड़ित का आरोप है कि लहरपुर-तम्बौर मार्ग पर स्थित मतुवा चौराहे पर धड्ड्ले से अवैध ऑटो स्टैंड संचालित होता है। जहां पर इलाके के निवासी बाबूराम पुत्र मुन्नू मिश्रा अपने बेटे सूरज और अन्य साथियों के साथ ऑटो चालकों ने 20 रूपये से लेकर 40 रूपये तक वसूलते है।

क्षेत्राधिकारी लहरपुर के कार्यालय में दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया कि बीते 3 अक्टूबर को जब वह अपने परिवार को लेकर जा रहा था। उस दौरान वसूली करने वाले बाबूराम अपने बेटे और अन्य साथियों के साथ आ गये और रूपये मांगने लगे। आरोप है कि वसूली का विरोध करने पर दबंगो ने साथियों संग उसकी पिटाई कर दी और ऑटो का शीशा भी तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद 7 अक्टूबर को पुनः जब वह अपना ऑटो लेकर घर जा रहा था, उसी दौरान दबंगों ने उसे बेरहमी से घात-घूसों और डंडो से पिटाई कर दी।

इस मारपीट के बाद दबंगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टैंड पर मौजूद संजय और ऑटो चालक पप्पू को थाने ले गयी। आरोप है कि इस दौरान पिटाई में घायल पीड़ित पप्पू का पुलिस ने 151 में चालान कर दिया। शुक्रवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध होकर पीड़ित ऑटो चालक ने 10 अक्टूबर को सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव को शिकायती पत्र देकर अवैध स्टैंड वसूली और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: महाराजगंज लूटकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता, चार बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक फरार

ताजा समाचार