बरेली: सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। नीट की परीक्षा पास करने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने जाने से पहले छात्र सड़क हादसे में घायल हो गया। उपचार के दौरान निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना हाफिजगंज के बंजरिया गांव निवासी 21 वर्षीय व्यास मिश्रा पुत्र महेश चंद्र मिश्रा मेडिकल की तैयारी कर रहा था। उसने नीट की परीक्षा पास की थी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में वह एडमिशन लेने जा रहा था। वह 4 अक्टूबर को किसी काम से बरेली आया था।
इस दौरान वापसी में जाते समय विलयधाम के पास उसकी स्कूटी खराब हो गई तो वह स्कूटी देखने लगा। तभी उसे पीछे से आते तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: कुलपति की बुद्धि-शुद्धि के लिए ABVP के छात्र-छात्राओं ने किया हवन, चीफ प्रॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप