Hardoi news : इंडस्ट्रियल एरिया संडीला में पकड़ी गई बिजली की चोरी, 3.87 करोड़ का हुआ जुर्माना
इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हो रही थी चोरी
हरदोई, अमृत विचार। पॉवर कारपोरेशन की टीम ने इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हो रही बिजली की चोरी पकड़ी है। इसके बदले में कंपनी के ऊपर 3 करोड़,87 लाख,67 हज़ार चार सौ रुपये का जुर्माना बोला गया है और केस दर्ज कराया गया है।
बताया गया है कि उ.प्र.पॉवर कारपोरेशन को पता चला कि इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में धड़ल्ले से बिजली की चोरी की जा रही है। इसी के चलते गुरुवार को अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया ने मेसर्स आन्या इकोपात्रा प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा और वहां रिमोट लगाते ही की जा रही बिजली की चोरी पकड़ी। पॉवर कारपोरेशन टीम की इस कार्रवाई से समूची इंडस्ट्रियल स्टेट में हड़कंप मच गया।
अधिशाषी अभियंता कनौजिया ने बताया है कि बिजली चोरी कर रही प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कनेक्शन काट दिया गया है और 3 करोड़,87 लाख,67 हज़ार चार सौ रुपये का जुर्माना बोला गया है। बिजली चोरी के मामले में कंपनी के खिलाफ एंटी पॉवर थेप्ट थाने में केस दर्ज किया गया है। सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, महापुरुषों के नाम पर रेलवे स्टेशनों के नामकरण की मांग