नाइजर जुंटा का दावा, अपदस्थ राष्ट्रपति बजौम के फरार होने के प्रयास को किया विफल

नाइजर जुंटा का दावा, अपदस्थ राष्ट्रपति बजौम के फरार होने के प्रयास को किया विफल

नियामी (नाइजर)। नाइजर के सत्तारूढ़ जुंटा ने दावा किया अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम ने बृहस्पतिवार देर रात अपने परिवार के साथ हिरासत से भागने का प्रयास किया, लेकिन इसे विफल कर दिया गया। करीब तीन महीने पहले सैन्य विद्रोह के कारण हुए तख्तापलट के बाद अपदस्थ राष्ट्रपति को हिरासत में ले लिया गया था। 

एक विज्ञप्ति में कर्नल मेजर अमादौ अब्द्रमाने ने बताया कि बजौम अपने परिवार, दो रसोइयों और सुरक्षाकर्मियों के साथ तड़के लगभग तीन बजे एक वाहन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, जो कि उन्हें राजधानी के बाहरी इलाके में ले जाने वाला था। अब्द्रमाने ने कहा कि वहां से उन्हें ‘‘दो विदेशी हेलिकॉप्टर’’ से नाइजीरिया ले जाने की योजना थी। 

अब्द्रमाने ने कहा, ‘‘हमारे देश को अस्थिर करने की यह साजिश विफल कर दी गई।’’ उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अपदस्थ राष्ट्रपति बजौम जुलाई में सैन्य विद्रोह और पद से इस्तीफा देने के बाद से अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में नजरबंद हैं। जुंटा ने उनकी बिजली और पानी की सुविधाओं को भी काट दिया है।

ये भी पढ़ें:- चीन में एक फैक्ट्री की इमारत ढहने से तीन की मौत, आठ घायल

ताजा समाचार

कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ
UEFA Champions League : क्रिस्टियानो रोनाल्डो-लियोनेल मेस्सी के बाद चैंपियंस लीग में 100 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की