बरेली: फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर काटा हंगामा

बरेली: फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर काटा हंगामा

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने गए ग्राम प्रधान के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने मारपीट की और राष्ट्रीय ध्वज नीचे गिरा दिया था। वहीं ग्राम प्रधान को धमकी दी कि अगर प्रधानी करना है तो उन्हें रंगदारी देना पड़ेगी।

ग्राम प्रधान की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात समेत तेरह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं अब फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा और फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

सीबीगंज के गांव ठिरिया ठाकुरान निवासी ग्राम प्रधान अजय पाल गत स्वतंत्रता दिवस पर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण करने गए थे। इसी दौरान गांव के ही शिव कुमार उर्फ गब्बर बादाम सिंह छुटकन बड़कन वीरेश राहुल नेता भूरे ओमेंद्र विक्की अशोक आकाश देवेंद्र व एक अज्ञात वहां पहुंच गए। ग्राम प्रधान को ध्वजारोहण करने से रोक दिया। ध्वज को छीन कर नीचे गिरा दिया और प्रधान के साथ मारपीट की थी। प्रधान को धमकी दी अगर प्रधानी करना है तो रंगदारी देना पड़ेगी। प्रधान ने वहां से किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई थी। 

ग्राम प्रधान की पत्नी रागनी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मगर पुलिस ने अभी तक फरार चल रहे आरोपी बादाम सिंह छुटकन व बड़कन को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके चलते भाजपा नेता सीबीगंज थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की व हंगामा काटा।

भाजपायों में मुख्य रूप से  जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री सुरेश गंगवार, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप समेत तमाम भाजपाई शामिल रहे। सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- आपराधिक मामलों में दाे से तीन महीने के अंदर दिलाएं सजा: डीएम रविंद्र कुमार