इस्लामिक देशों को इज़रायल पर तेल प्रतिबंध लगाने चाहिए: Hossein Amir-Abdollahian
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक देशों को इजरायल पर तेल और अन्य प्रतिबंध लगाने चाहिए। इसके अलावा सभी इजरायली राजदूतों को अपने देश से निष्कासित करना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने कहा, “विदेश मंत्री अमीराबदोल्लाहियान ने इस्लामिक देशों से इजरायल पर तत्काल और पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है, जिसमें यूहदी शासन के साथ संबंध स्थापित होने पर इजरायली राजदूतों को निष्कासित करने के अलावा तेल प्रतिबंध भी शामिल है।”
विदेश मंत्री ने गाजा पर इज़रायल द्वारा किए गए संभावित युद्ध अपराधों का दस्तावेजीकरण करने के लिए इस्लामी अधिवक्तों की एक टीम के गठन का भी आह्वान किया। अमीराबदोल्लाहियान ने जेद्दा में ओआईसी बैठक के मौके पर सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने गाजा की स्थिति पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War : गाजा के हॉस्पिटल पर किसने किया अटैक? इजरायल ने पेश किए बेगुनाही के सबूत