Gonda news : खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, SBI ब्रांच के सामने हुई थी घटना
गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली के बगल में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने आत्मदाह करने वाले युवक दिव्यराज पांडेय की लखनऊ के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बृहस्पतिवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। युवक की मौत की खबर से उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी दिव्यराज पांडेय वाटर बॉटल प्लांट लगाने के लिये बिजनेस लोन लेना चाहता था। वह लोन के लिए कई बैंकों में आवेदन कर चुका था लेकिन किसी भी बैंक ने उसे लोन नहीं दिया। लोन के लिए वह बुधवार को वह अपने गांव के रहने वाले प्रदीप पांडेय के साथ नगर कोतवाली के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में गया था लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। इसके बाद दिव्यराज ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली थी। वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। बृहस्पतिवार की सुबह इलाज के दौरान उलकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
घटना से अवाक हैं सरहरा गांव के लोग
दिव्यराज के आत्मदाह करने की घटना से सरहरा गांव के लोग अवाक हैं। गांव वालों के मुताबिक दिव्यराज पढाई में मेधावी था। उसने आईटीआई में डिप्लोमा किया था। डिप्लोमा करने के बाद वह स्व रोजगार करना चाहता था और इसके लिए वह बैंक से लोन लेना चाहता था लेकिन बैंकिंग सिस्टम में लगे कमीशन के घुन ने उसे निराश कर दिया। इसी निराशा में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। बृहस्पतिवार की सुबह जब दिव्यराज के मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों की चीत्कार से गांव दहल उठा।
युवक को बचाने में झुलसे साथी का चल रहा इलाज
सरहरा गांव के रहने वाले दिव्यराज पांडेय ने जिस समय आत्मदाह किया उस समय उलके गांव का प्रदीप पांडेय भी उसके साथ मौजूद था। दिव्यराज को बचाने में प्रदीप भी झुलस गया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन रात में उसे भी लखनऊ रेफर कर दिया गया। उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसबीआई ने पल्ला झाड़ा, पत्र वायरल
लोन न मिलने से निराश होकर एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने दिव्यराज पांडेय द्वारा आत्मदाह किए जाने के मामले से बैंक ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। बैंक के तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि एसबीआई में युवक के लोन की कोई फाइल नहीं है। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से जारी किए इस पत्र में युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी है। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल पत्र के औचित्य पर लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -Israel-Hamas War : मायावती ने युद्ध को बताया मानवता के लिए विनाशकारी, लिखा ये संदेश