प्रयागराज: चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ सपा नेताओं ने खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज: चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ सपा नेताओं ने खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज। केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में  मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और नारेबाजी कर करने वाले छात्र विवेक कुमार पर चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में बुधवार को आक्रोशित छात्रों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। उन्होंने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों पर चीफ प्रॉक्टर द्वारा किए गए लाठीचार्ज की सपाइयों ने घोर निंदा की है। सपाइयों ने राज्यपाल को पत्र भेजा है। इसके अलावा बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा गया है। सपाइयों ने मांग किया है कि घटना की जांच कराई जाए और चीफ प्रॉक्टर सहित लाठीचार्ज में शामिल दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।

इसके साथ ही छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं। ज्ञापन देने वालों में अनिल यादव सपा जिलाध्यक्ष गंगापार, पप्पूलाल निषाद जिलाध्यक्ष यमुनापार, रविन्द्र यादव एडवोकेट महानगर महासचिव, राम अवध पाल, वजीर खान, रविन्द्र यादव, खिन्नी लाल पासी, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, सुशील यादव, विनोद गौतम, राधेश्याम भास्कर, योगेश पाल एडवोकेट, निरेन्द्र यादव एडवोकेट, गुलाब मौर्य, कपिल देव यादव एडवोकेट, अतहर हुसैन, कुलदीप यादव, शैलेन्द्र पाल, रोहित यादव एडवोकेट, जगदीश यादव, विशाल निषाद, बच्चा यादव, शिव चरण, मुलायम यादव, सत्यम, मानसिंह यादव आदि रहे। 

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: कोर्ट ने पत्नी की मौत के मामले में दोषी पति को सुनाई सात साल कठोर कारावास की सजा

ताजा समाचार

21 अप्रैल का इतिहास: पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर की जीत से भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी
लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां