तीन दिवसीय प्रवास पर गोंडा पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल अपने परिवार समेत तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम गोंडा पहुंचे। अयोध्या बस्ती नेशनल हाईवे मार्ग पर महेशपुर गांव में स्थित अवध सनशाइन रेस्टोरेंट में उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी है।
राज्यपाल के होटल पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने उन्हे सलामी दी। यहां तीन रहकर वह अयोध्या का भ्रमण करेंगे और श्रीरामलला का दर्शन करेंगे। राज्यपाल के गोंडा पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और अंग वस्त्र तथा हनुमान जी का गदा भेंटकर फूल सम्मानित किया।
राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात रमन कुमार रमन ने बताया कि राज्यपाल अयोध्या सरयू घाट पर आरती करेंगे और राम कथा पार्क में चल रही फिल्मी रामलीला में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। बुधवार 18 अक्टूबर को राम लला विराजमान, हनुमान गढ़ी समेत प्रमुख मंदिरों का दर्शन पूजन करेंगे तथा निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे। 19 अक्टूबर को देपहर बाद वह लखनऊ एअरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
इस मौके पर तरबगंज सीओ संजय तलवार, नवाबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, सरयू घाट पुलिस चौकी प्रभारी शिवलखन सिंह यादव, मनकापुर फायर ब्रिगेड, नवाबगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ विनयेश त्रिपाठी, अयोध्या के बम निरोधक दस्ते के जवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Allahabad university में छात्र को परिसर में आने से रोका, जमकर हुआ हंगामा