Varanasi में नारायणदास ज्वैलर्स पर IT का छापा, लैपटॉप और दस्तावेज खंगाल रही टीम 

Varanasi में नारायणदास ज्वैलर्स पर IT का छापा, लैपटॉप और दस्तावेज खंगाल रही टीम 

वाराणसी, अमृत विचार। प्रमुख सराफा कारोबारी नारायण दास सराफा के घर और शोरूम पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई हुई है। पुलिस बल के साथ पहुँची आईटी टीम ने  घर और शोरूम को अपनी निगरानी में लिया है। टीम के अधिकारी फर्म से जुड़े दस्तावेज और लैपटॉप में टैक्स चोरी का ब्यौरा खंगाल रहे हैं। ये कार्रवाई नारायण दास सराफा पर गोल्ड फर्म पर करोड़ों की टैक्स चोरी करने के इनपुट पर की गई है। बताया जा रहा है कि आईटी की टीम में लखनऊ और वाराणसी के अधिकारी शामिल हैं। 

6 - 2023-10-17T115540.103

मंगलवार को सुबह प्रधान निदेशक जांच के साथ कई अधिकारी नारायण दास सर्राफ के आवास पर पहुंचे। भेलूपुर स्थित आवास पर टीम ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए परिवार के सभी सदस्यों को इक्कठा कर कार्रवाई की शुरुआत की है। सभी के मोबाइल और लैपटॉप जमा कराए गए, जिसके बाद रेड शुरू की गई। 

कच्चे बिल पर उठाए सवाल, रजिस्टर में दर्ज नहीं लेनदेन
शहर में नाराणस दास सर्राफ के दुर्गाकुंड स्थित स्वर्णम शोरूम पर पहुंची टीम ने पूरी पड़ताल की। इसके बाद घर से चाबी मंगाकर टीम ने अंदर दाखिल हुई। कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। टीम के उपनिदेशक ने खरीद और बिक्री का ब्यौरा तलब किया। सभी आय-व्यय के लिए इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर का लॉगिन और पासवर्ड भी लिया। 11 बजे टीम ने लैपटॉप और बिल बुक लेकर रिकार्ड खंगालना शुरू किए। कच्चे बिल मिलने पर सवाल उठाए और उनका डिटेल रजिस्टर में भी भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें -UP News : वाराणसी और गोरखपुर में ज्वैलर्स के ठिकानों पर IT Raid

ताजा समाचार

पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता
कानपुर में रागिनी नायक बोलीं- ज्वलंत मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल, सोनिया-राहुल पर चार्जशीट को बताया विशुद्ध राजनीतिक षडयंत्र
लखीमपुर खीरी: घर में नकब लगाकर लाखों का सामान चोरी...इलाके में फैली दहशत 
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: फरवरी में हुई थी शादी, परिजनों के साथ घूमने गए थे, आतंकियों ने मार डाला