हरदोई: रोटावेटर से टकराए बाइक सवार का पैर कटा, हालत नाजुक, मचा कोहराम

हरदोई। सण्डीला-बांगरमऊ रोड पर ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से टकरा कर उन्नाव ज़िलेे के रहने वाले बाइक सवार का पैर दो जगह से कट गया। आनन-फानन में उसे पहले सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी।
बताया गया है कि सोमवार को कासिमपुर थाने के सण्डीला-बांगरमऊ रोड पर गुलाबी खेड़ा गांव के सामने सण्डीला से जा रहा बाइक सवार को पीछे से ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से ज़ोरदार टक्कर लग गई। जिससे उसका दाहिना पैर दो जगह से कट गया। युवक का नाम प्रताप है,वह उन्नाव जिले के हाजीपुर थाना गंगाघाट का रहने वाला बताया गया है।
इसका पता होते ही वहां पहुंचें राहगीरों ने कासिमपुर पुलिस को दी। इसका पता होते ही एसएचओ कासिमपुर विजेंद्र सिंह वहां पहुंचे और ज़ख्मी बाइक सवार प्रताप को सीएचसी बेंहदर ले गए। जहां के डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: जयमाल के समय फौजी ने की हर्ष फायरिंग, दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, हड़कंप