लखनऊ: निगोहां में किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, हाइवे किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ा, हड़कंप

लखनऊ: निगोहां में किन्नरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, हाइवे किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ा, हड़कंप

लखनऊ/निगोंहा। निगोहां कस्बे में सोमवार को क्षेत्र बंटवारे की वसूली को लेकर दो किन्नर गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए। वहीं, मारपीट के बीच हाइवे किनारे खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हंगामे और मारपीट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल किन्नरों को नजदीकी सीएसची में पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों की मानें तो, बछरांवा और नगराम में क्षेत्र को लेकर किन्नर पक्षों में काफी दिनों से तनातनी चल रही थी।

निगोंहा प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के मुताबिक, सोमवार को रायबरेली जनपद के बछरांवा निवासी किन्नर सावन और प्रियंका सिंह रघुवंशी आधा दर्जन साथियों के संग स्थानीय दुकानदारों से नेग ले रही थी। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय किन्नर सोनिया उर्फ सोनू भी अपने साथियों के संग वहां पहुंचा। इस बीच किन्नर गुटों में क्षेत्र की वसूली को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। चंद मिनट में उनकी कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया।

जिसमें प्रियंका सिंह रघुवंशी पक्ष से सावन, वैशाली, गौरी तनु और दूसरे गुट की सोनिया , सुगरा व कार चालक सलमान घायल हो गये। सड़क पर मारपीट होता देख वहां भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान हाइवे किनारे खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। हालांकि, वहीं व्यापारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।

किन्नर सोनिया उर्फ सोनू का कहना था कि निगोहां क्षेत्र में नेग लेने का उनका हक है। वह कई वर्षों से त्योहारों पर नेग लेते आए हैं। जबकि बछरावां से आये किन्नर क्षेत्र में वसूल कर कर रहे थे। व्यापारियों के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोंनों की पक्षों ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव की सरैया क्रासिंग पर लगा महाजाम, वीआईपी व आमजन समेत फंसी रही एंबुलेंस