प्रयागराज पुलिस माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल से लेकर नैनी जेल हुई रवाना

प्रयागराज। व्यापारी पंकज महिंद्रा के अपहरण कांड मामले में आरोपी माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज पुलिस बरेली से लेकर रवाना हो चुकी है। बबलू श्रीवास्तव को रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बरेली सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज भेजा गया है।
बता दें कि बरेली सेंट्रल जेल में बंद पूर्वांचल का कुख्यात माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव पंकज महेंद्रा अपहरण कांड का आरोपी है। इस मामले में 16 अक्तूबर को प्रयागराज कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। प्रयागराज पुलिस बबलू को लेकर पहले नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंचेगी। वहां से सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा में उसकी कोर्ट में पेशी कराई जाएगी।
अपहरण के मामले की सुनवाई पहले 11 अक्तूबर को होनी थी, लेकिन बरेली पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आने को लेकर व्यस्त होने का हवाला दिया था और सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। जिसके कारण बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने लगाए मां शैलपुत्री के जयकारे